नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अक्टूबर में विधानसभा सभा चुनावों के प्रचार से समय निकाल कर मध्य पूर्व एशिया का दौरा कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इस दौरे के केंद्र में दुबई होगा। कांग्रेस के उच्च सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल का ये दौरा 2 दिनों का होगा जिसके अंतर्गत वो पिछले विदेशी दौरों के तरह की वहां भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और अपनी बात रखेंगे।

सूत्रों के मुताबिक मध्य पूर्व एशिया में लाखों की संख्या में रहने वाले भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी के दौरे का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक यहां राहुल के संबोधन को भव्य बनाने पर विचार चल रहा है। सम्भव है कि प्रवासी भारतीयों के बीच राहुल के भाषण के लिए शारजाह स्टेडियम को बुक किया जाए ताकि कार्यक्रम ऐतिहासिक लगे और खूब चर्चा हो। अगर ऐसा हुआ तो उसे राहुल की लोकप्रियता के तौर ओर पेश किया जा सकेगा।