नई दिल्लीः इस बार अयोध्या में दीवाली तीन दिन तक मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 नवम्बर को इसमें शामिल होंगे। इस बार 3 लाख दीये जला कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल होने की योजना भी है। वहीं दक्षिण कोरिया के संस्कृति मंत्री और मुख्यमंत्री मिल कर यहां बनने वाले रानी हो के मेमोरियल का शिलान्यास भी करेंगे। इस बार अयोध्या में मनाई जाने वाली दीवाली को और भी भव्य बनाये जाने पर तेजी से काम चल रहा है। इसके कार्यक्रम 4 नवम्बर से शुरू हो जाएंगे और 6 नवम्बर को मुख्यमंत्री इसमें शामिल होंगे। बीते वर्ष की तरह पुष्पक विमान से भगवान राम, लक्ष्मण और सीता को लाया जाएगा। वहीं लेज़र शो, शोभा यात्रा, झांकियों से आयोजन को और भव्य बनाया जाएगा। इस बार वॉटर शो का आकर्षण भी इसमें जोड़ा जा रहा है।

6 नवम्बर को सरयू के पैडी पर आयोजित कार्यक्रम में तीन मंच बनाए जाएंगे। एक मंच पर मुख्यमंत्री समेत राज्य सरकार की मौजूदगी होगी। दूसरा मंच संतों के लिए बनाया जाएगा और तीसरे मंच पर भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को बैठाया जाएगा।