नई दिल्ली : उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने पड़ोसी देश के साथ अपने संबंध और बेहतर करने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने की इच्छा जताई है। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, किम ने चीन सरकार में वरीयता क्रम में तीसरे सबसे बड़े नेता ली झांशू के साथ अपनी यह इच्छा व्यक्त की।वह ली से रविवार को उत्तर कोरिया की स्थापना की 70वी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मिले थे।एफे ने केसीएनए के हवाले से बताया कि किम ने ली से कहा कि शी के साथ एक और बैठक दोनों देशों के बीच के विशेष संबंधों को और मजबूत करने और गहरा बनाने में मदद करेगी।ली ने शी द्वारा हस्ताक्षर किया गया एक पत्र बैठक के दौरान सौंपा, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के बावजूद टिकाऊ और स्थिर संबंधों को बेहतर करने की बीजिंग की इच्छा का जिक्र किया गया था।गौरतलब हो कि पिछले साल किम जोंग ने तीन बार चीन का दौरा किया था। इस दौरान किम ने कहा था कि दिवंगत राष्ट्रपति किम II सुंग और जनरल सेक्रटरी किम जोंग II की इच्छा के अनुसार हम प्रायद्वीप में परमाणु प्रसार पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’