नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य को लेकर लाख दावे कर ले लेकिन जिस तरह से बुखार से प्रदेश में मौत का आकड़ा इतना बढ़ गया है। उससे सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। आपको बता दे प्रदेश में अबतक 678 लोगों की मौत हो चुकी है। बरेली मंडल के दो जिलों बरेली व बदायूं शुरू हुआ यह बुखार अब पीलीभीत और शाहजहांपुर के साथ बरेली मंडल के चारों जिलों को अपनी चपेट में ले चुका है।बुखार की दहशत देवीपाटन मंडल के बाद अब लखनऊ मंडल तक भी पहुंच गई है। तीन हफ्तों में तीनों मंडलों में करीब डेढ़ लाख लोग इस बुखार की चपेट में आए हैं। इसमें से अब तक 678 लोगों की मौत हो चुकी है।हालांकि, सरकारी आंकड़ा अभी बुखार से 79 मौतों का ही है। बुखार और मौतों के लिए मलेरिया, टाइफाइड और वायरल फीवर को जिम्मेदार ठहरा रहे स्वास्थ्य अधिकारी बदायूं में डेंगू का एक मरीज और देवीपाटन मंडल के बहराइच जिले में इंसेफ्लाइटिस के पांच मरीज मिलने और उनमें से तीन की मौत होने से हैरत में है, जबकि लखनऊ मंडल के हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर खीरी में भी मौत के मुंह में ले जाने वाले इस बुखार के पहुंचने से लोग जबरदस्त दहशत में घिर गए हैं।