article-2661134-1EE2A9C400000578-176_964x603एक वर्ष में पाक से परमाणु बम खरीदेगा इस्लामिक स्टेट
नई दिल्ली ,। दुनियाभर में कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने दावा किया है कि वह पाकिस्तान से परमाणु बम खरीदने और उसकी अमेरिका में तस्करी करने के बेहद करीब है। आईएस की मैगजीन दाबिक में बंदी बनाए गए ब्रिटिश नागरिक जॉन कैंटाली ने एक लेख में यह खुलासा किया है कि एक वर्ष पूर्व यह करना संभव नजर नहीं आ रहा था, लेकिन आज यह ज्यादा संभव है।उल्लेखनीय है कि कैंटाली फोटो पत्रकार हैं जिन्हें दो साल पहले आईएस ने बंदी बनाया था और वे तब से ही आईएस के कई प्रचारक वीडियो में नजर आ चुके हैं और कई लेख लिख चुके हैं। “द पर्फेक्ट स्टॉर्म” नामक इस ताजा लेख में आईएस ने दावा किया है कि उसके बैंक में अरबों डॉलर जमा हैं, जिससे वह उन हथियार डीलरों से परमाणु बम खरीदने की तैयारी में है, उनके भ्रष्ट पाकिस्तानी अधिकारियों से संपर्क हैं।इतना ही नहीं इस लेख में यह भी बताया गया है कि किस तरह बोट या सड़कों के रास्ते इन परमाणु बमों को अमेरिका में स्मगल किया जा सकता है। लेख में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट ने इस बात को कभी राज नहीं रखा कि वह अमेरिका में घुस कर हमला करने की मंशा रखता है। आईएस इस बार कुछ बड़ा करना चाहता है। लेख के अंत में चेतावनी दी गई है कि आईएस का क्षेत्र जंगल में आग की तरह फैलता जा रहा है, जिस पर कोई नियत्रण नहीं कर पा रहा। कुछ ही समय में आईएस पश्चिमी देशों में भी पहुंच जाएगा।उधर बकिंघम यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिक्यॉरिटी एंड इंटेलिजेंस स्टडीज के निदेशक एंथनी ग्लीस ने कहा कि अगर आईएस पाकिस्तान से परमाणु हथियार खरीदता है, तो यह न केवल पाकिस्तान के लिए, बल्कि आईएस के लिए भी आत्मघातक होगा, क्योंकि इससे मिलिट्री का दखअल होगा। ग्लीस ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह संभव है कि आईएस परमाणु हथियार खरीद सके। वह केवल पश्चिमी और मध्य ईस्टर्न देशों का डराने और पाकिस्तान का अपमान करने की कोशिश कर रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *