नई दिल्ली : एशिया कप 2018 का आगाज कल से यानी 16 सितंबर से हो चुका है। भारत का इस टूर्नामेंट में पहला मैच 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ होना है तो वहीं जबकि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच 19 सितंबर को होना है।भारत और पाकिस्तान के मैच का हर कोई बेसब्री से इंतजार हो रहा है। एशिय कप से विराट कोहली को आराम दिया गया है और इसी वजह से रोहित शर्मा को टीम की कमान संभाली गई है। रोहित शर्मा एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में दिखाई देंगे।एशिया कप में अपने पहले मैच से रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पहले भी कप्तानी करी है। रोहित ने कहा यह मेरे लिए बड़ा टूर्नामेंट है। मैं नर्वस होने के साथ-साथ उत्साहित भी हूं।