चुनाव जीतकर जनता को भूलने वाले नेताओं के विरोध का स्थानीय लोगों ने आनोखा तरीका अपनाया है। वह अपने नेता की गुमशुदगी का पोस्टर लगाकर उनकी तलाश कर रहे हैं। मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैंट विधानसभा सीट का है। कैंट विधानसभा से कांग्रेस की विधायक रीता बहुगुणा जोशी के लिये स्थानीय लोगों ने लापता होने का पोस्टर लगाकर विरोध जताया है। जिसमें जनता की ओर से अपील भी की गई थी कि वो इलाके की जनता गंदगी,पानी,अतिक्रमण की समस्या से त्रस्त है। रीता बहुगुणा जोशी पर आरोप ये भी है कि जीतने बाद एक बार भी यहां का दौरा नहीं किया और लोगों की समस्याओं के बारे में कभी जानने की कोशिश नहीं की। यह पोस्टर कैंट के वीआईपी रोड, गोपालपुरी क्षेत्र में लगे हैं।
