नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर लगातार कई सवाल खड़े हो रहे है। अभी केजरीवाल पर हुए मिर्ची अटैक वाले हमले को लेकर कुछ साफ भी नहीं हो पाया था कि एक और संगीन मामला सामने आ गया है। इस बार केजरीवाल से मिलने आए एक शख्स के पास से एक कारतूस बरामद हुआ है। यह एक जिंदा कारतूस बताया जा रहा है। इस शख्स की गिरफ्तारी कर ली गयी है। इमरान नाम का यह शख्स मौलवीयों के समूह में आय़ा था। बताया जा रहा है कि यह शख्स मस्जिद में सफाई का काम करता है।पुलिस इमरान से पूछताछ कर रही है। पुलिस की माने तो इमरान का कहना है कि वह यह कारतूस नदी में फेंकने वाला था, लेकिन वह गलती से इसे जेब में ही डाले रह गया। पुलिस इस मामले को हर ऐंगल से खंगाल कर देख रही है।

दूसरी तरफ केजरीवाल इन सभी करतूतों का जिम्मेदार बीजेपी को बता रहे है। केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी उन पर हमले करवा रही है। वहीं बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल यह सारे हमले खुद से करा रहे है। अब सवाल यह है कि यह सच में गंभीरता से लेने वाली बात है या फिर यहां पर भी एक गंदी राजनीति हो रही है।