नई दिल्लीः कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरूवार तड़के एक बड़ा हादसे होने से उस वक्त बच गया जब दोहा के लिए कतर एयरवेज का विमान उड़ान भरने जा रहा था। इस दौरान विमान में पानी के टैंकर ने टक्कर मार दी।

एयरपोर्ट डायरेक्टर अतुल दीक्षित ने बताया- “सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस घटना के बारे में हमने डॉयरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन को बता दिया है। अब यह उनके ऊपर है कि वे इसकी जांच कराएं।”

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, विमान में करीब 130 लोग सवार थे। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की तरफ से इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

एक अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया- “एयरपोर्ट के अंदर गाड़ियों की मूवमेंट और उसकी स्पीड निर्धारित होती है। अब यह पता लगाना होगा कि कैसे ड्राईवर ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खोया।” विमान में सवार सभी लोगों को कोलकाता के एक होटल में ले जाया गया और उन्हें शुक्रवार की सुबह तीन बजे अगली फ्लाइट से भेजा जाएगा।