नई दिल्लीः कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भयानक आग लग गई है। आग अस्पताल के फॉर्मेसी विभाग में लगी है। दमकल की 10 गाड़ियां और कोलकाता पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सभी मरीज सुरक्षित बताए जा रहे हैं। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक 250 से ज्यादा मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

अभी तक किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग सुबह करीब 8 बजे लगी। स्थानीय मीडिया फुटेज में दिखाया गया है कि कुछ मरीजों को उनकी ड्रिप के साथ हॉस्पिटल बिल्डिंग से बाहर निकाला जा रहा है जबकि कुछ को अन्य ब्लॉक्स में शिफ्ट किया जा रहा है।

कोलकाता मेडिकल कॉलेज शहर के सबसे पुराने अस्पतालों में से एक है। 1948 में स्थापित यह कॉलेज कलकत्ता यूनिवर्सिटी और प्रेजिडेंसी कॉलेज के साथ है।