नई दिल्लीः गुरुग्राम में गनर के गोलीकांड के चार दिन बुधवार को पुलिस ने सामने आकर इस हत्याकांड की वजह का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक अडिशनल सेशंस जज कृष्णकांत शर्मा के गनर महिपाल ने महज गाड़ी के पास न रहने के लिए टोकने पर आवेश में आकर उनकी पत्नी रितु और बेटे ध्रुव को गोली मारी थी। बता दें कि गनर की गोली से घायल जज की पत्नी की मौत हो चुकी है, जबकि बेटा ध्रुव ब्रेन डेड है। पुलिस के मुताबिक महिपाल जुर्म कबूल कर चुका है। पुलिस ने कहा कि हालांकि वह अभी भी जज के परिवार की तारीफ कर रहा है।

देशभर में चर्चा का विषय बने इस गोलीकांड पर बुधवार को गुरुग्राम पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले को सामने रखा। पुलिस ने बताया कि जज की पत्नी और बेटे जब शॉपिंग के बाद गाड़ी के पास पहुंचे, तो महिपाल वहां मौजूद नहीं था। जब वह आया तो उन्होंने महिपाल से गाड़ी की चाबी मांगी। उससे पूछा था कि आप इतनी देर से कहां गायब हैं, हमें सामान रखना है।