अपराध

गृहमंत्री ने असम में हिन्दीभाषी लोगों की हत्या पर तरुण गोगई से की बातचीत

tarun gogoiकेंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगई से तिनसुकिया जिले में हिन्दीभाषी लोगों की हत्या के बारे में बातचीत की । गृहमंत्री ने ये बाते ट्वीट कर बतायी ।  श्री सिंह ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री गोगई ने बातचीत के दौरान वहां की परिस्थिति से आगाह कराया । गृहमत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बताया कि असम सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर शांति बहाली के लिए भेज दिया गया है । उन्होंने कहा कि हमने उनको (तरुण गोगई) भरोसा दिलाया है कि केंद्र हर तरह से आपकी मदद करेगा । गौरतलब हो कि  मंगलवार को राज्य के तिनसुकिया जिले में नंदलाल शाह  और उनकी बेटी काजोल शाह की  उल्फा उग्रवादियों द्वारा उनके घर में हत्या कर दी थी।