नई दिल्लीः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिका द्वारा चीनी उत्पादों पर लगाए गए भारी भरकम अतिरिक्त शुल्क से अमेरिकी अर्थव्यवस्था प्रभावित नहीं हुई है। अमेरिका ने चीन के 250 अरब डॉलर के उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाया है।

ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के साथ साक्षात्कार में चीन के साथ व्यापार करार वार्ता शुरू करने की संभावना से इनकार किया। राष्ट्रपति ने कहा कि चीन अभी इस तरह की वार्ता के लिए तैयार नहीं है। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि अमेरिका ने चीन के पुननिर्माण में सहयोग दिया। अब वे 250 अरब डॉलर पर 25 प्रतिशत शुल्क दे रहे हैं। इससे हमारी अर्थव्यवस्था प्रभावित नहीं हुई है। लागत नहीं बढ़ी है। मुद्रास्फीति अभी निचले स्तर पर है।