नई दिल्ली :अफगानिस्तान संसदीय चुनाव प्रचार को दौरान सिलसिलेवार हमलों में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 36 घायल हो गए। देश में अगले सप्ताह चुनाव होने जा रहे हैं।पहला हमला तखार प्रांत में हुआ, जहां एक रैली में बम विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 घायल हो गए। तखार पुलिस के प्रवक्ता खलील असीर ने बताया, “रोस्ताक जिले में उम्मीदवार नजीफा यूसोफी बेग के चुनाव प्रचार के दौरान कैंपेन टेंट के पीछे विस्फोटको से भरी मोटरसाइकिल पार्क थी, जिसमें विस्फोट हुआ।”उन्होंने बताया कि जब विस्फोट हुआ, तो उम्मीदवार नजीफा टेंट के पास ही थी लेकिन उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई क्योंकि उन्होंने अपना वाहन नहीं छोड़ा था जबकि खुफिया एजेंट सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
हेरात सरकार के प्रवक्ता जेलियानी फरहद ने एफे को बताया कि दूसरा हमला हेरात में हुआ, जहां कैंपेन ऑफिस के भीतर गोलीबारी में दो लोगों सहित एक बच्चे की मौत हो गई।