नई दिल्ली : एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खेेलते हुए चोटिल हो गए हैं। बता दें कि चोटिल हार्दिक पांड्या के कवर के तौर पर अब युवा ऑल राउंडर दीपक चाहर को एशिया कप के बाकी मैचों में भारतीय टीम में बुलाया गया है।बता दें कि कल यानी बुधवार को एशिया कप में हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए हैं। हार्दिक पांड्या की चोट इतनी गंभीर थी कि वह मैदान उस समय खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। मैदान से बाहर हार्दिक को स्ट्रेचर पर ले जाया गया।बता दें किहार्दिक पांड्या अगर अपनी चोट की वजह से एशिया कप के बाकी मैचों में नहीं खेलते हैं तो टीम में उनकी जगह दीपक चाहर को मौका मिल सकता है। दीपक चाहर को हार्दिक के कवर के तौर पर दुबई बुलाया गया है।मैच के दौरान पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने पांचवां ओवर डाल रहे थे। पांड्या को अपनी पांचवीं गेंद करने के बाद पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द महसूस हुआ और वह ज्यादा दर्द होने पर मैदान पर ही लेट गए। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।