नई दिल्ली : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सोमवार को कहा कि वह जम्मू एवं कश्मीर में आगामी नगर निगम व पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी ने इसके साथ ही सरकार को असुरक्षा के इस माहौल में चुनाव करवाने के निर्णय की समीक्षा करने को कहा है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “हमारे सिर पर धारा 35ए की तलवार लटके रहने के कारण राज्य के लोगों में असुरक्षा की भावना है। पार्टी ने चुनावों से दूर रहने का फैसला सर्वसम्मति से किया है।”पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, “पार्टी सरकार से इस समय लोगों की इच्छा के विरुद्ध स्थानीय निकाय चुनाव करवाने के निर्णय की समीक्षा करने का आग्रह करती है। पार्टी इसके स्थान पर सरकार से लोगों के बीच विश्वास बहाली के उपाय करने का आग्रह करती है।”