नई दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि झटके सुबह 8.43 पर जमीन के पांच किलोमीटर की गहराई पर दर्ज हुए। सचिवालय में काम करने वाले फिरोज अहमद ने बताया मुझे ऐसा लगा जैसे कोई मेरी कुर्सी खींच रहा है। जब मैंने अपने सहयोगियों को बाहर भागते देखा, तो मैं समझ गया कि भूकंप आया है।भूकंप की वजह से अभी तक कश्‍मीर के किसी भी हिस्से में किसी प्रकार के जान और माल के नुकसान कोई खबर नहीं है।गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर 2005 में कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रिक्टर पैमाने पर 7.9 की तीव्रता वाला भूकंप आया था जिसमें 80,000 से ज्यादा लोगों मारे गए थे। उस भूकंप ने कश्‍मीन और पाकिस्‍तान में भारी तबाही मचाई थी।