नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 29 अक्टूबर को हुए बीएसएफ पर हुए आतंकी हमले का वीडियो एक महीने बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो आतंकियों द्वारा बनाया गया था।

इस हमले में हाल ही में मारा गया आतंकी नवीद जट भी शामिल था। अचानक हुए काफिले पर हमले में पांच बीएसएफ के जवान घायल हुए थे। वहीं इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई थी।

यह हमला श्रीनगर के पंथा चौक के पास बीएसएफ के गश्ती वाहन पर किया गया था। इसमें बीएसएफ के 163वीं बटालियन के पांच जवान घायल हुए थे। इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई थी।

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कितनी बेसब्री से आतंकी सुरक्षाबलों के काफिले का इंतजार कर रहे थे। काफिला आते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।