नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और बड़गाम जिलों में गुरुवार की सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच अलग-अलग मुठभेड़ हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के काजीगुंड में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था।उन्होंने कहा, अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि ऐसा ही एक अभियान बडगाम जिले के पनजन में चलाया गया। उस दौरान गांव में छुपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं।जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसी बीच अधिकारियों ने बिना कोई कारण बताए श्रीनगर में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी है।