khapझज्जर जिले में जिला परिषद् के 19 वार्डों तथा पांचों खंडों के पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना वीरवार को शांतिप्रिय ढंग से हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.)एवं उपायुक्त अनिता यादव ने मतगणना कार्य का जायजा लिया और जिला परिषद् व पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवारों को मतगणना प्रक्रिया के शांतिप्रिय ढंग से संचालन में सहयोग के लिए सराहना की। साथ ही नवनिर्वाचित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बधाई भी दी।
उपायुक्त ने झज्जर लघु सचिवालय परिसर में जिला परिषद् के चुने गए पार्षदों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें जिले के विकास कार्यों में निरंतर सहभागी बनने की अपील की। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त नरेश नरवाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल कुमार व रामकरण शर्मा उपस्थित रहे। जिले के पांचों खंडों की पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना बैलेट पेपर से हुए मतदान के कारण देर शाम तक जारी रही।
जिला परिषद् के ये रहे परिणाम
वार्ड विजेता प्रत्याशी द्वितीय स्थान पर रहे प्रत्याशी अंतर
1 सुदेश गांव छारा सुमन गांव खरहर 3923
2 निशा गांव आसौदा टोडराण अनिता गांव रोहद 751
3 रविंद्र गांव बराही सतीश गांव लडरावन 2028
4 परमजीत गांव सौलधा बलजीत सिंह गांव कसार 4964
5 रजनेश गांव दुल्हेड़ा सुषमा गांव मांडौठी 322
6 बबीता कुमारी गांव बादली पूजा गांव बुपनिया 2131
7 जगबीर सिंह गांव निमाणा साहब सिंह गांव लाडपुर 2043
8 हरेंद्र गांव सिलाना नरेश कुमार गांव दादरीतोए 735
9 योगेश कुमार गांव सिलानी (जा) जोगेंद्र गांव माछरौली 588
10 रामबीर गांव शेखुपुर जट्ट आनंद गांव भदानी 2041
11 मोनिका गांव गिरधरपुर बबीता पूनिया गांव खुड्डन 3115
12 सुरेंद्र सिंह गांव कड़ौधा वीरभान गांव इस्लामगढ़ 446
14 नसीब गांव मातनहेल जसबीर गांव रूडियावास 1997
15 रोहताश गांव बहु रोहित गांव बिरोहड़ 4292
16 उपेंद्र गांव दूबलधन जी नरेंद्र गांव माजरा डी 1450
17 लक्ष्मी गांव मदाना कलां सुनील गांव गोच्छी 1516
18 सीमा रानी गांव दुजाना कुसुम गांव खेड़ी खुम्मार  959
19 प्रदीप गांव डीघल संजय गांव बरहाणा एम 5651

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *