नई दिल्लीः अमिताभ बच्चन, आमिर खान, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ को काफी नेगेटिव कमेंट्स मिले हैं। फैन्स का कहना था कि उन्हें इस फिल्म को लेकर जितनी एक्सपेक्टेशन थी, उतनी अच्छी ये फिल्म नहीं थी। अब हाल ही में शाहरुख से जब इस फिल्म को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में कुछ बोलना चाहूंगा और मुझे नहीं पता कि मुझे ये कहना चाहिए या नहीं। ये जो हुआ है इसे सुनकर मुझे काफी दुख पहुंचा। जब मेरे साथ ऐसा हुआ तब मैं दुखी नहीं हुआ, लेकिन इस बार मैं बहुत दुखी हूं। कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने इस सिनेमा को बहुत कुछ दिया है। एक फिल्म बुरी हो सकती है, अच्छी हो सकती है। हममें से कोई ये नहीं कह सकता कि हमने दुनिया की सबसे अच्छी फिल्म बनाई है। मिस्टर बच्चन और आमिर खान ने इस सिनेमा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।’

शाहरुख ने आगे कहा, ‘अगर उनकी फिल्म आपके एक्सपेक्टेशन पर खरी नहीं उतरती तो क्या आप वो सब भूल जाएंगे जो उन्होंने इस सिनेमा के लिए किया है। मुझे लगता है कि कुछ लोग कुछ ज्यादा ही कठोर हो गए। ये सब वो कलाकार हैं जो और अच्छे काम के साथ वापस आएंगे।’

दीपिका-रणवीर की शादी पर कपिल शर्मा ने किया ऐसा ट्वीट, फैन्स बोले आपका तो दिल टूट गया

शाहरुख ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ‘स्त्री’ बहुत ही अच्छी फिल्म थी और हमें उस जैसी 20,000 फिल्म बनानी चाहिए, लेकिन ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ भी अच्छी फिल्म है। आमिर एक ऐसा एक्टर है जो अपनी फिल्मों में अपना बेस्ट देता है, मैं उसे 20 सालों से जानता हूं और उनसे ज्यादा अगर कोई मेहनत करता है तो वो सिर्फ अमित जी हैं और ये आमिर भी मानते हैं। इस उम्र में इतना काम करना, ये वाकई काबिल-ए-तारीफ है।’