नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष सरकार पर जमकर हमले बोल रहा है और जनता भी परेशान है. लेकिन सरकार ने पेट्रोल में कुछ हद तक कमी आई है. लेकिन डीजल अपने अपने दाम आसमान पर छू रहा है। डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन वृद्धि जारी रही। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का दाम 24 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है।कोलकाता में भी डीजल 24 पैसे महंगा हो गया। मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में क्रमश: 25 और 26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया है।हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में फिर नरमी आई है, जिससे तेल की महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है।जानकार बताते हैं कि कच्चे तेल के दाम में नरमी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तत्काल कमी होने की संभावना नहीं है क्योंकि नरमी का असर 15 दिन बाद ही भारतीय बाजार में देखने को मिलेगा।इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डीजल बुधवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 74.35 रुपये, 76.20 रुपये, 77.93 रुपये, 78.61 रुपये प्रति लीटर था।

चारों महानगरों में पेट्रोल का स्थिर रहा।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बुधवार को पेट्रोल क्रमश: 82.26 रुपये, 84.09 रुपयेए 87.73 रुपये, 85.50 रुपये प्रति लीटर था।