नई दिल्लीः अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर उन्हें परिवारवाद की शिकायतें नहीं मिलें तो उनकी बेटी इवांका संयुक्त राष्ट्र में देश के राजदूत के तौर पर प्रभावशाली साबित होंगी। ट्रंप ने मंगलवार को वाइट हाउस में इवांका की योग्यता की तारीफ करते हुए यह बात कही। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि ऐसा हुआ तो आलोचक उन्हें जरूर निशाना बनाएंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा, ‘ इवांका प्रभावशाली साबित होंगी। इसका परिवारवाद से कुछ लेना-देना नहीं है, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि जो लोग जानते हैं उन्हें मालूम है कि इवांका प्रभावशाली साबित होंगी। आप यह भी जानते हैं कि तब मुझ पर भाई-भतीजावाद के आरोप लगेंगे।’

कुछ घंटों पहले ट्रंप ने अचानक राजदूत निक्की हेली के इस्तीफे की घोषणा की। हेली इस साल के अंत तक पद से इस्तीफा देंगी। इस कदम ने सबको हैरान कर दिया है। ट्रंप ने इवांका को नियुक्त करने की संभावना को खारिज नहीं करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘हम कई लोगों के नामों पर विचार कर रहे हैं।’