नई दिल्लीः तेलंगाना विधानसभा के लिए नवंबर में वोटिंग की संभावनाओं के बीच आज तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। राव ने तेलंगाना की कुल 119 में से 105 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की। इस मौके पर राव कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे।

उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी सबसे बड़े Buffoon (मसखरे) हैं। राव ने कहा, ”पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी क्या हैं…वे देश के सबसे बड़े मसखरे हैं। पूरे देश ने देखा की वे नरेंद्र मोदी के पास गये और उन्होंने गले लगाया। उन्होंने आंखें मारी। वह हमारे लिए संपत्ति की तरह हैं, वह जितना तेलंगाना आएंगे हम उतनी ज्यादा सीटें जीतेंगे।”

इससे पहले चंद्रशेखर राव ने विधानसभा भंग करने की अनुशंसा की थी और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। कैबिनेट के फैसले के बाद राज्यपाल ने विधानसभा भंग कर दिया। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने राव का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उनसे कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कहा है।