नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी ने नॉर्थ दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में पिछले गुरुवार को पुलिस के साथ झड़प में दो छात्रों की मौत की घटना के विरोध में बुधवार को 12 घंटे के बंगाल बंद का एलान किया है। एक तरफ जहां बीजेपी ने लोगों से बंगाल बंद को सफल बनाने की अपील की है, वहीं राज्य सरकार और तृणमूल कांग्रेस ने बंद को नाकाम करने के लिए कमर कस ली है। वाम मोर्चा और कांग्रेस ने इस्लामपुर की घटना का विरोध किया है, लेकिन बंद का समर्थन नहीं किया है। बंद से पहले मंगलवार को राजनीतिक दलों में जोरआजमाइश देखी गयी। जगह-जगह बंद के पक्ष और विपक्ष में रैलियां निकाली गयीं।

बीजेपी ने बंद के समर्थन में मंगलवार को राज्य में कई स्थानों पर रैलियां निकाली जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बंद का विरोध और छात्रों की मौत का राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल करने की निंदा में रैली निकाली। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘ इस सरकार से लोग परेशान हो चुके हैं। इस बंद में वह शांतिपूर्ण तरीके से शामिल होंगे। लेकिन अगर तृणमूल और उसके गुंडे बंद में गड़बड़ करने की कोशिश करेंगे तो इसके नतीजे से भुगतने होंगे।’’