नई दिल्लीः जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बलात्कार का केस केरल नन की तरफ से दायर किए जाने के मामले में केरल पुलिस आज पूछताछ कर रही है। कोच्चि स्थित क्राइम ब्रांच ऑफिस (सीआईडी) में पुलिस की पांच सदस्यीय टीम और बिशप पहुंच चुके हैं।

वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मीडिया के लोगों को फोटो खींचने की इजाजत नहीं दी जा रही है। बिशप को झटका देते हुए केरल हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को 25 सितंबर तक के लिए टाल दिया है।

बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने अपनी जमानत याचिका में नन के खिलाफ एक्शन लेने के चलते उन्हें झूठे केस में फंसाए जाने की दलील दी है। कोच्चि में पिछले करीब 10 दिनों से लगातार कई चर्च के अंदर हो रहे प्रदर्शन पर बिशप पर एक्शन के भारी दबाव के बीच बिशप को समन भेजा गया।

जैसे ही प्रदर्शन, दबाव बढ़ने के बाद बिशप फ्रैंको मुलक्कल को समन भेजा गया, उन्होंने अपने अपने पद छोड़ते हुए डिप्टी को पदभार दे दिया।