नई दिल्लीः पाकिस्तान के कराची क्लिफ्टन क्षेत्र में चीनी दूतावास पर फायरिंग और ब्लास्ट की खबर है। डीआईजी साउथ जावेद आलम ने बताया कि इस हमले में दूतावास की सुरक्षा में मौजूद दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि एक घायल है। जवाबी फायरिंग में सुरक्षा बल में तैनात पुलिसकर्मियों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। तीनों पुलिसकर्मियों को जिन्ना अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक चीनी दूतावास के पास एक धमाके और फायरिंग की आवाजें सुनी गईं। इसके जवाब में चीनी दूतावास पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने भी जवाबी फायरिंग की।

पुलिस ने बताया कि मुल्जिमों की संख्या तीन से ज्यादा है और उनके पास हथगोले और हथियार भी हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन से चार लोगों ने चीनी दूतावास के अंदर दाखिल होने की कोशिश की जिसके बाद धमाके और फायरिंग की आवाज सुनी गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भारी मात्रा में पहुंचकर घटनास्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। दूतावास की तरफ जाने वाले तमाम रास्तों को बंद कर दिया गया है।