नई दिल्ली:देश आए दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते ही रहते हैं जिसको लेकर आम आदमी को काफी दिक्कतों का सामना  करना पड़ता है ।देखा जाए तो कर्नाटक चुनाव के तुरंत बाद ही पेट्रोल के दामों ने आसमान छू लिया है। बढ़ोत्तरी को देखा जाए तो आज फिर पेट्रोल और डीज़ल 30 पैसे और बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक आज इन दामों को लेकर मोदी कैबिनेट बैठक में अहम चर्चा होनी है।दामों पर एक नज़र डाली जाए तो दिल्ली में कल ही पेट्रोल की प्रति लीटर 30 पैसे थी और आज फिर 30 पैसे की बढ़ोत्तरी हो गई है। वहीं पटना में 82 रुपये पार तो मुंबई में 84.99 हो चुका है। दिल्ली में पेट्रोल अपने सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है लगभग 77 रुपये 17 पास के पार। बात करें कोलकाता की तो वहां 79 रुपये 83 पैसे और मुंबई में 84 रुपये 99 पैसे और चेन्नई में 80 रुपया 11 पैसे प्रति लीटर हो गया है।इस पर चिंता जताते हुए बीजेपी नेता का कहना है कि सरकार इन बातों को बहुत गंभीरता से ले रही है। साथ ही आज ही अहम मुद्दे पर बैठक भी होनी है। जिसके बाद लोग जगह जगह प्रदर्शन करके विरोध जता रहे हैं। दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने साइकिल चलाकर विरोध किया तो जयपुर और इलाहाबाद में लोग सड़कों पर उतर गए। लोगों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के लगातार दाम बढ़ रहे हैं। मोदी सरकार देश को बर्बादी की कगार पर ले आई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *