नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छह अक्टूबर को प्रस्तावित अजमेर यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है। श्री मोदी तीर्थराज पुष्कर स्थित जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के पीछे पच्चीस करोड़ रुपये की लागत से तैयार एंट्री प्लाजा गेट का शुभारंभ करंगे। इसके साथ ही श्री मोदी अन्य विकास कार्यों को भी सभा मंच से उद्घाटित कर सकते है। इस यात्रा को लेकर परिवहन मंत्री युनूस खान ने आज सुबह पुष्कर पहुंचकर जिला कलेक्टर आरती डोगरा एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के साथ पुष्कर हैलीपेड का निरीक्षण किया और यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके बाद कलेक्टर आरती डोगरा ने अन्य अधिकारियों के साथ एंट्री प्लाजा एवं ब्रह्मा मंदिर के अंदर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और उसे अंतिम रुप देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा के समापन मौके पर तीस सितंबर को अजमेर आने वाले थे लेकिन अब संशोधित कार्यक्रम के तहत वह छह अक्टूबर को अजमेर आएंगे। हालांकि अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से किसी तरह का कोई अधिकृत कार्यक्रम नहीं मिला है लेकिन प्रशासनिक तैयारियों को देखते हुए माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री तीर्थराज पुष्कर पहुंचकर राजस्थान विधानसभा के होने वाले चुनाव के लिए अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी होंगी।