नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पूरी दुनिया को एक ग्रिड से जोड़ दिया जाए, तो फिर कहीं अंधेरा नहीं होगा। क्योंकि दुनिया के किसी न किसी हिस्से में सूर्य हमेशा मौजूद रहता है। इसके लिए उन्होंने एक दुनिया, एक सूरज, एक ग्रिड का फार्मूला दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया की ऊर्जा जरुरतों को पूरा करने के लिए ‘ओपेक’ की भूमिका आने वाले वक्त में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) निभाएगा। ऊर्जा क्षेत्र में इस वक्त जो भूमिका तेल के कुएं निभा रहे हैं, वहीं भूमिका भविष्य में सूर्य की किरणें निभाएंगी।

अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली महासभा और दूसरी ग्लोबल रि-इन्वेस्टमेंट समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आईएसए सिर्फ 125 देशों तक सीमित नहीं रहे। इसके लिए भारत जल्द यूएन के सभी देशों को सदस्यता का प्रस्ताव रखने वाला है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत पसंदीदा जगह बनकर उभरा है। करीब 42 अरब डॉलर का निवेश हुआ है। इस क्षेत्र में अभी 70-80 अरब डॉलर के कारोबार की संभावना है। उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ स्टोरेज पर भी जोर दिया जा रहा है।