नई दिल्लीः तमिलनाडु बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर तमिलिसाई सौन्दराजन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम नोबल शांति पुरस्कार 2019 के लिए नामित किया है। सौन्दराजन ने दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- ‘आयुष्मान भारत’ की शुरुआत करने के लिए उनके नाम आगे बढ़ाया है। इसके साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री को नॉमित करने में उनके साथ जुड़ें।

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के पति और प्रोफेसर डॉक्टर सौन्दराजन राज्य की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में हेड ऑफ डिपार्टमेंट एंड सीनियर कंसलटेंट इन नेप्थ्रोलॉजी है। उन्होंने भी प्रधानमंत्री के सम्मान में उनको नामित किया है।

सौन्दराजन ने एक रिलीज में कहा- दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से लिए गए इस पाथ ब्रेकिंग इनिशिएटिव से करोड़ों लोगों की जीवन बदलेगा। खासकर, कमजोर और वंचित तबके का। सौन्दराज ने हेल्थ इंस्टीट्यूशन और मेडिकल प्रैक्टिशनर्स से अपील करते हुए कहा कि वे इस योजना का भरपूर इस्तेमाल करे जो भारत के स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम साबित होगा।