नई दिल्ली: केंद्र में आज बीजेपी के 4 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी खुद सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। ओडिशा के कटक में बालीयात्रा मैदान में आज मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित कर अपनी सरकार का लेखा-जोखा देंगे। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत राजनाथ सिंह दिल्ली में मौजूद रहकर सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाएंगे। वहीं पीएम मोदी कटक में साफ नियत-सही विकास अभियान की शुरुआत कर बीते 4 सालों में सरकार द्वारा किए गए कामकाज की जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगे।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट

अपनी सरकार के चार साल पूरे होने पर मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 2014 में आज के ही दिन हमने भारत के बदलाव के सफर की शुरुआत की थी। पिछले चार साल में विकास जन आंदोलन बन गया है।
देश का हर नागरिक इसमें अपनी हिस्सेहदारी महसूस कर रहा है। सवा सौ करोड़ भारतीय भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।
मोदी सरकार एक तरफ जहां अपनी सरकार के चार साल पूरे होने की उपलब्धियों का जश्न मना रही है। वहीं कांग्रेस ने इसे विश्वासघात दिवस के रुप में मनाने का फैसला किया है। कांग्रेस ने बीजेपी को हर मोर्चे पर फेल बताया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *