नई दिल्लीः ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बुधवार को कहा कि मंत्रिमंडल के साथ उत्साहजनक बहस के बाद यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ ब्रेक्सिट सौदे के मसौदे पर सहमति मिल गयी। थेरेसा मे की ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेक्सिट सौदा के लिए मंत्रिमंडल के समर्थन की मांग के परिणामस्वरूप यह कदम उठाया गया।

थेरेसा मे ने मंत्रिमंडल के साथ पांच घंटे तक चली बैठक के तुरंत बाद मीडिया से कहा,“मैं दृढ़ता से मानता हूं कि यह सबसे अच्छा समझौता है जिस पर बातचीत की जा सकती है।” उन्होंने कहा,“यह एक निणार्यक कदम है जो हमें आगे बढ़ने में सक्षम बनाता है।“ इससे पहले प्रधानमंत्री ने हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा कि ब्रिटेन ब्रेक्सिट वोट के परिणाम देने के’काफी करीब’ है।