नई दिल्ली : कुलदीप यादव की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कम स्कोर वाले मैच में दिनेश कार्तिक की जुझारू पारी से भारत ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।

कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट (11 रन पर दो विकेट) और तेज गेंदबाज ओशाने थामस (21 रन पर दो विकेट) ने वेस्टइंडीज को मैच में बनाए रखा लेकिन दिनेश कार्तिक (34 गेंद में 31 रन, तीन चौके, एक छक्का) की उपयोगी पारी से भारत 17 .5 ओवर में पांच विकेट पर 110 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रहा। कार्तिक ने मनीष पांडे (19) के साथ पांचवें विकेट के लिए 38 जबकि कृणाल पंड्या (नौ गेंद में नाबाद 21, तीन चौके) के साथ छठे विकेट के लिए 27 रन की अटूट साझेदारी की।इससे पहले ईडन गार्डन्स में कुलदीप (13 रन पर तीन विकेट) और पंड्या (15 रन पर एक विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने वेस्टइंडीज की टीम आठ विकेट पर 109 रन ही बना सकी जो भारत के खिलाफ उसका न्यूनतम स्कोर है। खलील अहमद (16 रन पर एक विकेट), जसप्रीत बुमराह (27 रन पर एक विकेट) और उमेश यादव (36 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया।