नई दिल्ली : मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं मॉस कम्युनिकेशन और बिज़नेस मैनेजमेंट विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख वक्ता के तौर पर राज्य सभा टीवी के प्रधान संपादक राहुल महाजन भाग लेंगे। यह कार्यशाला 26 और 27 नवम्बर को होगी।
26 नवम्बर को होने वाले उदघाटन सत्र में हाथरस के सांसद श्री राजेश दिवाकर मुख्य अतिथि होंगे। कार्यशाला का विषय क्या मीडिया समाज और उसकी अर्थव्यवस्था को बदल रहा है… होगा। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से विद्वान प्रो0 साफे किदवई मुख्य वक्ता के रूप में मीडिया और समाज की बारीकियों पर प्रकाश डालेंगे। दूसरे दिन फायनेंशियल क्रोनिकल पत्रिका के प्रधान संपादक के. ए. बद्रीनाथ, दूरदर्शन के एडवाइजर भारत भूषण मुख्य वक्ता होंगे। इनके अलावा एएमयू से प्रो0 पीताबास प्रधान, अमर उजाला अलीगढ़ के संपादक आदित्य अरुण, हिंदुस्तान हिंदी से नीरज चौधरी, अमर भारती पत्र के प्रधान संपादक शैलेन्द्र कुमार जैन और संपादक अनिल गुप्ता व् डीएलए के सतीश कुलश्रेष्ठ,अलीगढ प्रमुख आदि अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। चुनाव और अर्थ, मीडिया में तकनीकी आदि विषयों पर भी विद्वान् विचार रखेंगे। मीडिया जगत के तमाम लोग भी कार्यशाला में शिरकत करेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम के चेयरमैन प्रो0 शिवाजी सरकार और कन्वीनर डॉ0 राजीव शर्मा ने दी हैं।