नई दिल्लीः एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट और नौ बार की नेशनल चैंम्पियन 3000 मीटर स्टीपलचेज खिलाड़ी सुधा सिंह ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले 30 लाख के चेक को लेने से इंकार कर दिया। हालांकि उन्होंने बाद में सरकारी नौकरी मिलने के आश्वासन के बाद चेक ले लिया।

सुधा सिंह उस समय काफी गुस्से में आ गईं थी जब खूब सारी उपलब्धियां हासिल करने के बावजूद राज्य सरकार ने उन्हें उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय में उप निदेशक बनाने से इंकार कर दिया था। बता दें कि सुधा सिंह ने 2010 एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक और इसी साल जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में रजत पदक जीता था।

लखनऊ में मंगलवार को हुए इवेंट में सुधा सिंह ने अचानक ही इवेंट छोड़ दिया और सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले 30 लाख के चेक को भी लेने से मना कर दिया था। इस इवेंट में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद थे। सुधा सिंह ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि मुझे पैसे नहीं, जॉब चाहिए। ये राशि बेशक युवा खिलाड़ी में बांट दी जाए, लेकिन मुझे जॉब चाहिए।