नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को खेला गया दूसरा वनडे मैच टाई हो गया। दोनों टीमों का स्कोर (321) बराबरी पर खत्म हुआ। मैच में नाबाद 156 रनों की पारी खेलकर फैंस का दिल जीतने वाले मैन ऑफ द मैच कप्तान विराट कोहली कहा कि वेस्टइंडीज की टीम ने अच्छी क्रिकेट खेली जिसके चलते वे मैच टाई कराने में सफल रहे। भारत ने वेस्टइंडीज को 322 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन शाई होप (नाबाद 123) और शिमरोन हेटमायर (94) के दम पर वे मैच को अंतिम गेंद तक ले जाने में सफल रहे और अंतिम गेंद पर उन्हें जीत के लिए 5 रन चाहिए थे जहां होप ने चौका जड़कर मैच टाई करा दिया।कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘सबसे पहले, मैं यह कहना चाहूंगा कि यह एक बहुत अच्छा मैच था। वेस्टइंडीज को इसका श्रेय जाना चाहिए जिन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली, खासकर दूसरी पारी के बाद जब उनके तीन विकेट जल्दी आउट हो गए और फिर हेटमायर तथा होप ने मैच बना दिया।’ विराट कोहली ने इस मैच में सबसे तेज अपने 10,000 वनडे रन भी पूरे कर लिए। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे अपनी इस पारी और 10,000 की उपलब्धि को छूने पर गर्व है। ये कुछ ऐसा था जिसके बारे में मैंने मैच से पहले ही सोच रखा था। इस पिच पर हर कोई पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा क्योंकि यहां मौसम गर्म था और बाद में आपको रनों का बचाव करना था।’