नई दिल्लीः ट्रेन हादसों में रेलवे को बड़ी कामयाबी मिली है, सितंबर 2015 से अगस्त 2018 के बीच 75 रेल हादसों में 40 लोगों की मौत के साथ रेलवे ने पिछले 5 सालों में सुरक्षा के सबसे बेहतर आकड़े दर्ज किये हैं।रेल मंत्रालय के मुताबिक सितंबर 2016 से लेकर अगस्त 2017 के बीच 80 हादसे हुए थे, जिनमें 249 लोग घायल हुए थे।नवंबर 2016 में कानपुर के पास इंदौर पटना एक्सप्रेस के पटरी के उतर जाने की घटना से 150 यात्रीमारे गए थे। वहीँ 2016 से 2017 तक की इस अवधी में 40 लोगों की मौत हुई।अगस्त 2017 में उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी, जिसमे 20 लोगों कि मौत हो गई थी और दूसरी घटना अप्रैल में उत्तर प्रदेश में हुई जिसकी चपेट में एक स्कूल वैन आ गई।