नई दिल्ली : मध्यप्रदेश और मिजोरम में चुनाव होन के बाद अब सबकी नजर राजस्थान पर है। यहां गुरूवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र जयपुर के कांग्रेस कार्यालय में जारी किया गया। काग्रेस द्वारा जारी किये गए घोषणा पत्र में कई लुभावने वादे किये गए। इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने और बुजुर्ग किसानों को घर बैठे पेंशन दिये जाने का वादा किया है।कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि उसकी सरकार आने पर किसानों का कर्ज माफ होगा। साथ ही कृषि उपकरणों को जीएसटी से बाहर किया जाएगा। बुजुर्ग किसानों को घर बैठे पेंशन की सुविधा भी दी जाएगी। हर व्यक्ति को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए राइट टू हेल्थ कानून लाया जाएगा।अशोक गहलोत के साथ घोषणापत्र जारी करते हुए सचिन पायलट ने कांग्रेस की ओर से कई बड़े ऐलान करते हुए कहा कि किसानों और युवाओं के लिए अलग से आयोग बनेगा। किसानों के लिए खेती से जुड़े उपकरणों को जीएसटी से बाहर रखा जाएगा। साथ ही सरकारी भूमि जो कि गांव में गोचर भूमि कहलाती है, इसके लिए राजस्थान में एक बड़ा विवाद रात बना रहता है उसके लिए भी अलग से गोचर भूमि बोर्ड बनाया जाएगा। घोषणा पत्र में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के लिए साढे़ तीन हजार रुपए महीना ही रखा गया है पत्रकारों के लिए जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट लाने की भी बात घोषणा पत्र में कही गई है।