नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में अपने चुनावी दौरे के दूसरे दिन राफेल डील को भ्रष्टाचार का खुला मामला बताया। उन्होंने कहा कि अगर मामले की जांच होती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेल जाएंगे। राहुल इंदौर में पत्रकारों के साथ बैठक में सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स के सवाल पर बार-बार जनता के बीच ‘चौकीदार चोर है’ कहने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी को भ्रष्ट सिर्फ कहा नहीं जा रहा है, बल्कि वह वाकई भ्रष्ट हैं। इस पर कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा, ‘राफेल केस एक खुला मामला है। जिस दिन से जांच शुरू हो जाएगा, पीएम मोदी को जेल कब भेजा जाएगा, सिर्फ इसी पर सवाल होगा और कुछ नहीं।’ उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना है कि राफेल मामले में जांच फ्रांस में शुरू होने जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए हर प्रकिया और कानून का हनन किया है। उन्होंने आगे यह भी कहा, ‘यहां कई और ऐसे मामले हैं और वह राफेल से भी बड़े हैं।’