नई दिल्ली : वीएचपी के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने बुधवार को कहा कि हिन्दू समुदाय के लोगों को पूर्ण रूप से भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला राम मंदिर निर्माण के पक्ष में आएगा. एक अन्य सवाल में भी उन्होंने मेदिय से कहा कि पत्थर तराशने का काम पूरा हो चुका है.चंपत राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “देश के लोगों को हिंदी समाज के लोगों की भावनाएं समझनी चाहिए.” राय ने आगे कहा कि पिछले 500 सालों से अयोध्या में राम मंदिर मानने की बातें चल रहीं हैं हिन्दू समाज इसी आस में बैठा है कि कब राम मंदिर का निर्माण होगा. अब और ज्यादा इंतज़ार नहीं होता.”इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया की आगामी 25 नवंबर को अयोध्या में विहिप ‘धर्म सभा’ का आयोजन कर रही है. राय का दावा है कि इस कार्यक्रम में कम से कम एक लाख लोग तो हिस्सा लेंगे ही. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिन्दुओं की भावनाओं को सरकार और अदालत तक पहुंचाना है.