दलित शोधार्थी रोहित वेमुला की मां की ओर से मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर रोहित की खुदकुशी को लेकर संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाए जाने की पृष्ठभूमि में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि केंद्र समाज को बांटने के लिए ‘झूठ की खेती कर रहा है।’
नीतीश ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘रोहित वेमुला की मां राधिका ने कहा है कि स्मृति ईरानी ने उनके बेटे की आत्महत्या को लेकर संसद में चर्चा का जवाब देते हुए तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्र झूठ की खेती करता है और वे समाज को बांटने के लिए अफवाह फैलाने का काम करता है।’’ वह राधिका की ओर से दिए गए बयान से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे। रोहित की मां ने आरोप लगाया था कि स्मृति ईरानी ने संसद के भीतर सरासर झूठ बोला है। 
