नई दिल्लीः तेल की कीमतों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। विपक्ष सरकार पर तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर लगातार हमलावर रुख़ अख्तियार किए हुए है।मुंबई में पेट्रोल का दाम 90 के पार हो गया है तो वहीं हैदराबाद में 87 के ऊपर है।दिल्ली वालों को भी पेट्रोल के लिए बहुत ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। लेकिन महाराष्ट्र का नांदेड़ सबसे महंगा पेट्रोल खरीद रहा है। नांदेड़ में 91.66 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है।

कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतें इसी तरह बढ़ती रहीं और भारत में उस हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते रहे तो वो दिन दूर नहीं है जब देश में पेट्रोल की कीमत 100 का आंकड़ा पार कर जाए।लेकिन परेशानी की बात ये है कि एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतों का मौजूदा ट्रेंड ही जारी रहने वाला है। ऐसे में इस साल दिवाली तक मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 का आंकड़ा छू लेगी। मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.30 रुपये है।