नई दिल्लीः दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने एक बार फिर घोषणा कर दी है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करने जा रही है। अपनी इसी घोषणा के तहत पार्टी ने राजधानी में अपना राजनैतिक अभियान तेज कर दिया है। इसके लिए लगातार रैलियां व आंदोलन तो होंगे ही साथ ही अपना वोट बैंक वापस लाने के लिए बूथ स्तर तक प्रचार किया जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी व आम आदमी पार्टी लोगों की समस्याओं को सुलझाने में नाकामयाब रहे हैं।

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में राजनैतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है। इसी को लेकर बार-बार यह चर्चा उठ रही है कि क्या लोकसभा चुनाव में कांग्रेस व आप का गठबंधन होगा। लेकिन कांग्रेस ने एक बार फिर से इस गठबंधन से इनकार कर दिया है और कहा है कि वह दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी। अपनी इसी घोषणा के तहत अब प्रदेश कांग्रेस के नेता अपने आंदोलन को तेज करने जा रहे हैं। न्याय युद्ध के तहत पार्टी का सीलिंग के खिलाफ अभियान तो चल ही रहा है, साथ हाउसहोल्ड इंडस्ट्री को लेकर भी वह लगातार धरना-प्रदर्शन व रैलियां आयोजित कर रही हैं। पार्टी का मानना है कि यह मसले आम जन से जुड़े हैं, इसलिए लोग लगातार उसके साथ जुड़ रहे हैं।