नई दिल्लीः भागेड़े शराब कारोबारी विजय माल्‍या ने अपने पर लगाए आरोपों को आधारहीन बातते हुए हमला बोला है। माल्‍या ने लंदन कोर्ट के बाहर कहा कि आइडीबीआइ बैंक के अधिकारी किंगफिशर को हुए घाटे से अच्‍छी तरह वाकिफ थे। बैंक अधिकारियों के ई-मेल से यह बात साबित होती है। ऐसे में सरकार ने उन पर कंपनी को हुए घाटे को छिपाने का जो आरोप लगाया है, वो आधारहीन है। बता दें कि विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले में ब्रिटिश अदालत में अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी।

माल्या से जब वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर पूछा गया, क्या कोर्ट को इस बात का यकीन हो गया है कि उनके पास इतने संसाधन हैं कि वह अपने वादे के मुताबिक, भुगतान कर सकेंगे? विजय माल्या ने जवाब में कहा, ‘देखिए, ये ज़ाहिर है… इसीलिए सेटलमेंट की पेशकश की गई है…। मामले की सुनवाई 18 सितंबर को होगी।’

माल्या के वकील ने आरोप लगाया कि सीबीआई के राकेश अस्थाना ने बैंकों को धमकी दी है कि अगर विजय माल्या के खिलाफ केस दर्ज नहीं करवाया तो अंजाम भुगतना होगा।