नई दिल्ली : वेस्टइंडीज को करारी हार देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के इरादे और भी ज्यादा बुलंद हो गए हैं. अब बारी कगारुओं को हारने की है, जिसके लिए टीम बेताब है. यह बयान चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बीते सोमवार को कही.वे दिल्ली के कल्याण पूरी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में एलन क्रिकेट अकादेमी का उदघाटन करने पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत में कुलदीप यादव ने कहा कि भारतीय स्पिनरों की असल परीक्षा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही होगी, क्योंकि वहां की पिचें काफी तेज हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए टीम तैयारियों में जुटी हुई है.कुलदीप यादव ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी के लिए भी रणनीति बना रही है. इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल अर्चना निगम ने कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शुभकामनायें भी दीं

बेहतरीन प्रदर्शन ही लक्ष्य
कुलदीप यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वेस्टइंडीज दौरे के दौरान पूरी टीम संतुलित नजर आई. उन्होंने कहा कि टीम का हर खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यही प्रदर्शन जारी रखना ही लक्ष्य है.

इसके साथ ही कुलदीप यादव ने उभरते हुए युवा खिलाड़ियों को सन्देश देते हुए कहा कि युवा खिलाड़ी असफलताओं से घबराएं नहीं, क्योंकि सफलता का मजा असफलता के बाद ही आता है