imagesसंयुक्त राष्ट्र ने नेपाल में पुनर्निर्माण संबंधी प्रस्ताव किया पारित
संयुक्त राष्ट्र,। संयुक्त राष्ट्र ने भारत द्वारा प्रायोजित एक प्रस्ताव पारित करके अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह भूकंप प्रभावित नेपाल की तत्काल सहायता के साथ देश के पुनर्निर्माण में मदद करे।उल्लेखनीय है कि नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में 8200 से अधिक लोग मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र की 193 महासभा के विशेष सत्र में कल यहां सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आगामी तीन महीनों में 42 करोड़़ 30 लाख डॉलर से अधिक राशि एकत्र करने में मदद करने की पुन: अपील की ताकि नेपाल में आए भूकंप में जीवित बचे लोगों की मूलभूत जरूरतें पूरी की जा सकें।भारत ने नेपाल संबंधी इस प्रस्ताव को पेश किया जिसे अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, चीन, जर्मनी, जापान, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, ब्रिटेन और अमेरिका समेत 65 देशों ने सह प्रायोजित किया।संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत अशोक मुखर्जी ने कहा कि नेपाल के ‘निकट मित्र एवं पड़ोसी’ होने के नाते भारत ने वहां बचाव एवं राहत प्रयासों के लिए ‘ऑपरेशन मैत्री’ शुरू किया है। उन्होंने कहा कि भारत नेपाली सरकार से विचार विमर्श करने के बाद और उसके सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है।श्री मुखर्जी ने कहा कि तलाश एवं बचाव का चरण अब समाप्त हो गया है, हमारी प्रतिबद्धता पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण में नेपाल के लोगों की मदद करने की है। नेपाल के दूत दुर्गा प्रसाद भट्टाराई ने बचाव एवं राहत अभियानों के लिए भारत एवं चीन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत और चीन ने आपातकालीन मदद मुहैया कराने में जो उदारता दिखाई वह दिल को छूने वाली है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *