नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सपा और बसपा के सम्भावित गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि ये दोनों दल केन्द्र में मजबूत नहीं, बल्कि मजबूर सरकार चाहते हैं, मगर उनका यह मंसूबा पूरा नहीं होगा। मौर्य ने कहा कि सपा-बसपा को मजबूर सरकार चाहिये, लेकिन देश को मजबूत सरकार चाहिये। मजबूर सरकार जो बनेगी, वह खामख्याली के हिसाब से कांग्रेस की अगुवाई वाली हो सकती है लेकिन मजबूत सरकार तो नरेन्द्र मोदी के ही नेतृत्व में बनेगी। ऐसा हमारा और पूरे देश का विश्वास है।उन्होंने दावा किया कि सपा, बसपा और कांग्रेस कांग्रेस के गठबंधन से अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत की सम्भावनाओं पर दूर-दूर तक कोई फर्क नहीं पड़ेगा। “जनता इन दलों की अवसरवादी लीला को अच्छी तरह जानती है।” उप मुख्यमंत्री मौर्य ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में यादव बहुल क्षेत्रों में भाजपा की जीत, इस बात की परिचायक है कि प्रदेश में इस समुदाय के लोग अवसरवादी नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी और विकासवादी हैं।