नई दिल्ली : बुलंदशहर के स्याना में गोकशी के बाद भीड़ की हिसा के शिकार हुए पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह का परिवार गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। दिवंगत इंस्पेक्टर सुबोध की पत्नी रजनी, बेटा श्रेय और अभिषेक व परिवार के कुछ अन्य सदस्य मुख्यमंत्री से मुलाकात करने लखनऊ पहुंचे.

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने परिवार को सरकार की तरफ से पूरी मदद और न्याय दिलाने का वादा किया। दोनों बच्चों की पढ़ाई भी सरकार की जिम्मेदारी होगी वहीं एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी।मुलाकात के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि मामले में मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। घटना की उच्च स्तरीय जांच के पहले ही आदेश दिए जा चुके हैं।

वहीं योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि सरकार सुबोध कुमार के नाम पर सड़क का नामकरण करेगी। वहीं सुबोध कुमार के नाम पर जो 30 लाख का होम लोन लिया गया है वो सरकार चुकाएगी।