नई दिल्लीः वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुई धागा मेड इन इंडिया’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के लिए अनुष्का और वरुण ने खूब मेहनत की है। इतना ही नहीं दोनों ने तो फिल्म के लिए कपड़े के कारखाने में भी काम किया। ये खुलासा खुद अनुष्का ने किया है। अनुष्का ने एक बयान में कहा, ‘हमने ‘सुई धागा’ में जहां तक हो सके, वास्तविकता दिखाने की कोशिश की है। इसमें हम मौजी और ममता के जीवन जीते हैं और उनके जीवन की यह यात्रा हमें फरीदाबाद में एक असली कपड़ा कारखाने तक ले गई जहां हमने काम किया।’

उन्होंने कहा, ‘हमने चार दिनों तक असली कारिगर के साथ काम किया, जो बेहतरीन कपड़े बनाने के लिए दिन-रात काम करते हैं। हमने उनसे मशीन चलाना सीखा, जो बहुत मददगार साबित हुआ।’

वहीं, वरुण ने कहा कि शूटिंग के लिए फरीदाबाद का कारखाना बेहतरीन स्थान रहा। उन्होंने कहा, ‘जहां मौजी और ममता पहली बार कपड़ा कारखाने में काम करते हैं, उस स्थान के उपकरण और मशीनरी वास्तविक और बेहद प्रामाणिक दिखे। इसकी तैयारी के लिए हम दोनों ने असली कामगारों से मुलाकात की, उनसे बातचीत की और नोट लिए। ये लोग हमारी भूमिकाओं की तैयारी के लिए अमूल्य साबित हुए।’

बता दें कि इस फिल्म के जरिए पहली बार वरुण और अनुष्का एक साथ काम कर रहे हैं। ‘सुई धागा’ 28 सितंबर को रिलीज होगी।